जिमनास्टिक में सी.एम.एस. छात्रा ने बनाये दो वर्ल्ड रिकार्ड

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की कक्षा-6 की प्रतिभाशाली छात्रा आरना ओम सिंह ने जिमनास्टिक में दो वर्ल्ड रिकार्ड कायम कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। आरना ने यह उपलब्धि अपनी असाधारण एथलेटिक क्षमता और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए मात्र 11 वर्ष, 11 महीने और 11 दिन की उम्र में कार्टव्हीलिंग के क्षेत्र में अर्जित की है। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने जहाँ एक ओर आश्चर्यजनक रूप से मात्र 60 सेकेण्ड में 45 कार्टव्हील्स को सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रचा है तो वहीं दूसरी ओर, 4 मिनट से भी कम समय में 135 कार्टव्हील्स पूरी कर योगासना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। आरना के इन दोनों वर्ल्ड रिकार्डस को योगासना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड काउन्सिल द्वारा आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान की गई है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने आरना की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। अभी हाल ही में आयोजित एक सम्मान समारोह में आरना को उसकी अभूतपूर्व उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर योगासना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड काउन्सिल के फाउण्डर एवं सी.ई.ओ. आचार्यश्री डा. यश पाराशर एवं यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई प्रख्यात हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *