सीएमपीडीआई ने टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

रांची । सीएमपीडीआई ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत मुम्बई स्थित टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन (टीसीसीएफ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया। इस एमओए का उद्देश्य ‘‘रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र (आरसीएचआरसी), रांची में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचितों को सहायता प्रदान करना है। इस परियोजना के माध्यम से कैंसर के उपचार में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा को झारखंड राज्य के ग्रामीण और आर्थिक रूप से निचले एवं कमजोर तबके के लिए सस्ता और सुलभ बनाना है। 

सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (सीएसआर/नोडल अधिकारी) संदीप कुमार भगत और टीसीसीएफ के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) श्री कुमार नंदुला के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। इस सीएसआर परियोजना से झारखंड के कम से कम 2900 लाभार्थियों के लाभान्वित होनी की उम्मीद है। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *