रांची /सीएमपीडीआई ने झारखंड में एनीमिया और कुपोषण से निपटने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल आरंभ करने के लिए टाइम्स इम्प्लाय इंडिया फाउंडेशन (टीईआईएफ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया। इस साझेदारी से चालू वित्त में क्रमशः लातेहार और रांची जिलों के बालूमाथ और खेलारी प्रखंडों के तीन सरकारी स्कूलों और आसपास के समुदायों के अध्ययनरत् 1550 छात्राएं इससे लाभान्वित होंगी। सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) आर0के0 महापात्रा की उपस्थिति में संस्थान के सीएसआर के नोडल अधिकारी संदीप कुमार भगत और टीईआईएफ के राज्य प्रबंधक भास्कर दास गुप्ता ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
सीएमपीडीआई द्वारा सीएसआर निधि से चिकित्सा परीक्षण, स्वास्थ्य जांच, शैक्षिक कार्यशालाओं और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सामग्री के प्रसार की सुविधा के लिए रू.29-34 लाख की लागत वाली परियोजना की मंजूरी प्रदान की गयी है। आगामी आठ महीनों के भीतर पूरी होने वाली यह परियोजना, स्कूल और सामुदायिक स्तर पर निरंतर हस्तक्षेप के माध्यम से युवा लड़कियों के स्वास्थ्य, पोषण और भविष्य को बेहतर बनाने की साझा प्रतिबद्धता को इंगित/रेखांकित करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
