सीएमपीडीआई देशभर में 222.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता वाली 17 एफएमसी परियोजनाएं संचालित कर रहा – मनोज कुमार

स्वच्छ ऊर्जा और खनन क्षेत्र में नई उपलब्धियों की ओर अग्रसर सीएमपीडीआई

रांची । स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) ने ओडिशा के रायगढ़ जिले में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा विकसित किए जाने वाले 99 मेगावाट के पवन ऊर्जा संयंत्र के लिए संभाव्यता रिपोर्ट तैयार की है। यह कोल इंडिया का पवन ऊर्जा क्षेत्र में पहला बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें सीएमपीडीआई प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) की भूमिका निभा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएमपीडीआई मुख्यालय में झंडा फहराने के बाद संबोधित करते हुए सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि कंपनी कोल इंडिया के सभी सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए भी पीएमसी नियुक्त की गई है। अब तक 633 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्रों की योजना बनाई जा चुकी है, जिनमें 143 मेगावाट निर्माणाधीन हैं।

उन्होंने बताया कि सीएमपीडीआई देशभर में 222.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता वाली 17 फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाएं संचालित कर रहा है, जबकि 27 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। साथ ही बेस मेटल्स जैसे बॉक्साइट, कॉपर, लेड, जिंक व मैगनेटाइट की खोज में भी उल्लेखनीय प्रगति की गई है।

कंपनी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अहम पहल की है। ड्रोन और अत्याधुनिक तकनीकों से खनिज मापन, नदी रेत पुनःपूर्ति अध्ययन और मिट्टी नमी संरक्षण अध्ययन किए जा रहे हैं। वहीं आईआईटी-आईएसएम धनबाद के सहयोग से ग्रीन हाउस गैस आकलन परियोजना को भी मंजूरी मिली है। मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2024-25 में सीएसआर मद में 9.32 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि 2025-26 के लिए 18 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत क्लबफुट से बच्चों को मुक्ति दिलाने, नर्सिंग-स्वास्थ्य प्रशिक्षण और बालिकाओं में मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने जैसे कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सीएमपीडीआई कर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं और कर्त्तव्यपरायणता के लिए सम्मानित भी किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *