रांची । सीएमपीडीआई के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय संस्थान वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट 2025-26 के फाइनल मुकाबला सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची बनाम क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के बीच हुआ। मुख्यालय-रांची की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची की टीम को 25-22, 25-16, 15-07 से पराजित कर जीत हासिल की।
समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के विशेष कार्यभार अधिकारी चौधरी शिवराज सिंह ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने उप-विजेता टीम को सम्मानित किया। मौके पर क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक कंचन सिन्हा, श्रमिक प्रतिनिधि सतीश चन्द्र केशरी एवं समीर विश्वास ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इस तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय संस्थान वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट 2025-26 में मेजबान टीम मुख्यालय-रांची सहित क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची, क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली एवं क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर की टीमें भाग ली।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
