रांची । सीएमपीडीआई द्वारा अपने कालोनी परिसर में स्थित गोंदवाना प्राइमरी स्कूल (जीपीएस) में निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत शैक्षणिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चार नए कक्षाओं और एक स्मार्ट कक्षा का निर्माण किया गया।
सीएमपीडीआई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोज कुमार और कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती रूपाली गुप्ता ने चार नए कक्षाओं और एक स्मार्ट कक्षा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, महाप्रबंधक (समन्वय) राजीव कुमार सिन्हा तथा सीएमपीडीआई के अन्य वरीय अधिकारी व जीपीएस की प्राधानाचार्या, शिक्षिकाएं की गरिमामय उपस्थिति रही।
मौके पर कुमार ने अपने सम्बोधन में राष्ट्र निर्माण में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ’’शिक्षा में निवेष करना भविष्य में निवेश करना है।’’ स्कूल के प्रबंधन ने सीएमपीडीआई को उसके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया जिससे सैकड़ों छात्रों का लाभ होगा और शिक्षा के माध्यम से सामुदायिक विकास के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
