सीएमपीडीआई ने एसडीआई भुवनेश्वर में वंचित युवाओं के लिए बेकरी कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन किया

रांची। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-7, भुवनेश्वर ने अपने सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत कौशल विकास संस्थान-भुवनेश्वर (एसडीआई-बी) में 40 वंचित और बेरोजगार युवाओं के लिए बेकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-7, भुवनेश्वर के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार भर सहित संस्थान के अन्य अधिकारी तथा एसडीआई-बी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रंजन भौमिक की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को व्यावहारिक बेकरी कौशल से लैस करने एवं उनकी रोजगार क्षमता और उद्यमशीलता क्षमता को बढ़ाना है।

उद्घाटन के उपरांत गणमान्य व्यक्तियों ने प्रशिक्षुओं से बातचीत की तथा उन्हें प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने और कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह पहल समावेशी विकास के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता तथा हाशिए पर पड़े समुदायों के कौशल निर्माण और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में इसके निरंतर प्रयासों को रेखांकित करती है।   

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *