रांची । सीएमपीडीआई ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्रामीण समुदायों तक स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को मजबूत करने के लिए भारत सेवाश्रम संघ को एक एम्बुलेंस सौंपी है। सीएमपीडीआई ने आज एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएमपीडीआई के मानव संसाधन विकास/सीएसआर विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ भारत सेवाश्रम संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
यह एम्बुलेंस मोबाइल मेडिकल यूनिट चिकित्सा शिविरों के आयोजन में सहायता प्रदान करेगी। इससे महत्वपूर्ण आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जाएगी तथा रांची के आसपास के दूरदराज एवं सुदूरवर्ती गांवों/इलाकों में निवास करने वाले लोगों की तत्काल स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
