रांची । सीएमपीडीआई द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के अंतर्गत एक रक्तदान शिविर का आयोजन सीसीएल गांधी नगर अस्पताल, रांची और रिम्स अस्पताल-रांची के समन्वय से किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, सीएमपीडीआई एवं सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार की उपस्थिति में किया।
इस अभियान में कुल 104 रक्तदान दाताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया जिनमें सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची एवं गवेषण शिविर के कर्मी, सफाई कर्मियों एवं गोंदवाना प्लेस स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कर्मी शामिल थे।
यह पहल सामुदायिक कल्याण, मानवीय सेवा और स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। रक्तदान दयालुता का प्रतीक एवं जीवनप्रद कार्य है इससे जरूरतमंद लोगों के जीवन और मृत्यु के बीच के अंतर को पाटने में मदद करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
