रांची । सीएमपीडीआई अपने मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थानों में स्वच्छता योद्धाओं को ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा’’ के समापन समारोह में सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने सफाई कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए सराहना के प्रतीक के रूप में उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
श्री नागाचारी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाना महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की कुंजी है। इसके अलावा] उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान की गयी विभिन्न गतिविधियों के लिए सीएमपीडीआई की सराहना की और सभी कर्मियों को पूरे साल स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने की अपील की।
सीएमपीडीआई ने 16 से 30 जून, 2025 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एकल उपयोग प्लास्टिक पर अंकुश लगाने, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल आदि पर जागरूकता अभियान और स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट/कूड़े का निपटान, वर्षा जल संचयन प्रणाली की सफाई, सीवेज उपचार संयंत्र, तालाबों की सफाई आदि जैसी गतिविधियां चलायी गयी। इस दौरान सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची के अलावा क्षेत्रीय संस्थानों और गवेषण शिविरों में लोगों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।
भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों ने देश में स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य के लिए महात्मा गांधीजी के सपने को साकार करने के लिए 16 से 30 जून, 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।