सीएमपीडीआई के सीएमडी ने आर0के0 मिशन टी0बी0 सेनेटोरियम, तुपुदाना में चिकित्सा उपकरणों का उद्घाटन किया

रांची : सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  मनोज कुमार ने रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम, तुपुदाना, रांची में डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी, डेंटल एक्स-रे आदि चिकित्सा उपकरणों का उद्घाटन किया। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत इन चिकित्सा उपकरणों की खरीद करने हेतु 55 लाख 86 हजार राशि की सहायता प्रदान की गयी। मौके पर क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक श्री कंचन सिन्हा, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक श्री जयंत चक्रवर्ती, सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर)  आर0के0 महापात्रा, आर0के0 मिशन टी0बी0 सेनेटोरियम के सचिव स्वामी सत्संगानंद तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सीएमपीडीआई की इस पहल से रामकृष्ण मिटन टी0बी0 सेनेटोरियम में निदान और उपचार क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी जिससे टी0बी0 और अन्य बीमारियों से प्रभावित रांची एवं इसके आसपास निवास करने वाले स्थानीय समुदायों एवं जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य देखभाल पहुंच में सुधार होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *