रांची, । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत एनटीपीसी सीएमएचक्यू, रांची ने “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान अभियान का आयोजन रांची रेलवे स्टेशन में किया। इस पहल में एनटीपीसी कोल माइनिंग के कर्मचारियों तथा स्थानीय स्वच्छता कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता कर्मियों को उनकी निरंतर सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर धनंजय श्रीखंडे, जीएम (टीएस), आर.सी. माझी, जीएम (सी एंड एम) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेकर अभियान का नेतृत्व किया।
इससे पूर्व स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ जैसे पेंटिंग प्रतियोगिता और स्वच्छता पर प्रेरणादायक भाषण, राजकीय उच्च विद्यालय, बाजरा, रांची में आयोजित किए गए ताकि छात्रों को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों, उनके जीवनसाथियों तथा बच्चों के लिए स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इन सभी आयोजनों ने इस संदेश को पुनः पुष्ट किया कि स्वच्छता केवल एक कर्तव्य ही नहीं, बल्कि समाज की सेवा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
