राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में 16 मार्च 2025 को स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का आयोजन शुरू हुआ। 31 मार्च को समाप्त होने वाले पखवाड़े के उपलक्ष्य में संयंत्र और इस्पात नगरी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 17 मार्च, 2025 को समाधान सम्मलेन कक्ष में आयोजित स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व कार्यपालाक निदेशक (मानव संसाधन),तरुण मिश्र ने किया। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन),श्रीमंत पंडा, मनाव संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली।
इससे पहले नगर सेवा विभाग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर), पी के स्वाईं ने की, जिसमें महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ),टी जी कानेकर,नगर सेवा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का आयोजन 28 मार्च को ‘स्टील सुरक्षा दिवस’ पर विशेष जोर देते हुए किया जाएगा, तथा ‘स्वच्छता और सफाई’ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) पर अंकुश लगाना शामिल है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।