नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को किया गया जागरुक 

चन्दौली । पंडित दीनदयाल, उपाध्याय नगर पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर डिबीजन के तरफ से जन जागरण को जागरुक करने के उद्देश्य  से गेट नंबर 75 गेट नंबर 76 पर अस्मिता सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान के तरफ से नाटक ” कुछ आप भी सोचे” का नुक्कड़ नाटक रुपान्तर किया गया। जिसके निर्देशक और परिकल्पना विजय कुमार गुप्ता व संचालन प्रमोद अग्रहरी ने किया । महिला के भूमिका में अंजू चौहान ने दमदार भूमिका निभाई। नागरिक की भूमिका देवेश महाराज तथा छात्र की भूमिका रवि शंकर ने किया। मौके पर सेफ्टी आफिसर अजय सिंह ने कहा कि आज जो लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी यात्रा को थोड़े देर के लिए रोकते नहीं है वह कहीं न कहीं अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हैं अगर किसी प्रकार की कोई अनहोनी हो जाती है तो वह अपनी गलती स्वीकार नहीं करते इसलिए हम नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें हम थोड़ी सी भी अगर सफलता पा सकते है तो हो समझेंगे हमारा प्रयास सफल रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *