भदोही । उच्च प्राथमिक विद्यालय कंसापुर विकासखंड ज्ञानपुर के प्रांगण में प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुराधा जायसवाल इको क्लब के बच्चों के साथ आज पौधारोपण किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमारा अस्तित्व ही इन पेड़ -पौधों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि मैं विगत 2867 दिनों से लगातार वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहा हूं। आप सबको भी इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरणीय संकट से आम जनमानस को बचाने का प्रयास करना चाहिए। सभी के सहयोग से ही इस संकट से मुक्ति मिल सकती है। इस अवसर पर संध्या गुप्ता मुस्कान सत्या राधिका एवं रुखसार ने सहयोग प्रदान किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
