बच्चों ने आशा ट्रस्ट परिसर भ्रमण कर सौर ऊर्जा और बायोगैस के बारे में जाना
चौबेपुर, वाराणसी/ आम जन को पर्यावरण के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से संविलियन विद्यालय भंदहा कला के ईको क्लब के बच्चों ने शनिवार को गाँव में एक पर्यावरण चेतना रैली निकाली । इस दौरान पोस्टर, गीत और नारे के माध्यम से लोगों को पेड़ पौधे लगाने और उनकी रक्षा करने, पोलीथिन का प्रयोग कम करने, आस पास साफ सफाई रखने की अपील की । विद्यालय परिसर से रैली के रूप में बच्चे सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट परिसर में गये जहाँ मियावाकी वन, सौर ऊर्जा इकाई, बायो गैस इकाई और जैव पारिस्थितिकी के बारे अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की । ईको क्लब से सदस्यों का स्वागत करते हुए आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है ऐसे में हमे अपनी जीवन चर्या और संसाधनों के उपयोग की आदत में सुधार लाना होगा, साथ ही इसके लिए आमजन को प्रेरित भी करना होगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका चन्द्रावती देवी, स्मिता सिंह, रमेश कुमार, अर्चना सिंह, नीलम, प्रतिमा, विजय लक्ष्मी यादव, सरिता, मंजू, प्रदीप सिंह, सौरभ चन्द्र, दीन दयाल सिंह, मिथिलेश दुबे आदि उपस्थित रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
