चाइल्ड हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर रोका गया बाल विवाह 

 चन्दौली । 30.अप्रैल को चाइल्ड हेल्प लाइन (1098) के सूचना के आधार पे अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोका गया।

उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा व जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की प्राप्त सूचना से राजस्व और प्रोवेशन टीम के द्वारा कुल 04 बाल विवाह को रोका गया, जो कमशः 1. शिम्पी कुमारी पुत्री सुनिता देवी उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी – गोराइपुर, थाना – भभुआ, जनपद – कैमूर (बिहार) की शादी गायत्री शक्तिपीठ थाना – सैयदराजा, जनपद- चन्दौली में हो रही थी । 2. टोनी पुत्री गणेश बनवासी उम्र लगभग लगभग 15 वर्ष निवासी- चुप्पेपुर, थाना – चकिया, जनपद-चन्दौली | 3. इन्दु पुत्री दिलीप निवासी प्रितपुर थाना चकिया जिला चन्दौली बालिका का उम्र आधार कार्ड से 22 वर्ष दिखा रहा है।

जब तक उम्र प्रमाणिकरण नही किया जाता है तब तक बालिका की शादी नही किया जाय,इसी क्रम में नाबालिक होने की सूचना में सम्बन्धित लड़की मंशा पाण्डेय पुत्री बद्री पाण्डेय निवासी छत्रपुरा थाना सैयदराजा  को कार्यवाही के अंतर्गत चाइल्ड लाइन चन्दौली कार्यालय में बैठाया गया है। उक्त बाल विवाह को रोकवाये जाने हेतु रेस्क्यू के दौरान क्षेत्राधिकारी चकिया,थानाध्यक्ष चकिया, जिला बाल संरक्षण इकाई, चन्दौली, जिला चाइल्ड हेल्प लाइन एवं एस०जे०पी०यू० टीम द्वारा आपस में समन्वय स्थापित करते हुये रेस्क्यू कर बाल विवाह को

रोकवाया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *