रांची।सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) पंकज कुमार ने आज हजारीबाग क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में स्थापित किए गए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (VTS) तथा आरएफआईडी आधारित बूम बैरियर व्यवस्था की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इन तकनीकी व्यवस्थाओं को चेक पोस्टों एवं वज़न पुलों (वेटब्रिज) पर पारदर्शिता बढ़ाने और संचालन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लगाया गया है।
दौरे के दौरान, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने क्षेत्र में संचालित सभी प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण किया और संपूर्ण प्रणाली की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया। उन्होंने उपस्थित क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि संचालन को और अधिक सुगम, पारदर्शी और कुशल बनाया जा सके।
कुमार एवं टीम ने कोतरे बसंतपुर परियोजना का भी दौरा किया और वहां की संचालन प्रणाली का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने तकनीकी समाधानों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।
सीसीएल निरंतर पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी नवाचारों को अपनाने की दिशा में अग्रसर है। यह दौरा कंपनी के सतर्कता तंत्र को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।