मुख्य विकास अधिकारी ने उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औराई का किया निरीक्षण

भदोही । महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद में विशेष गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी भदोही द्वारा आज उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औराई का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महिला वार्ड पहुँचे और नवजात कन्या की माता से संवाद स्थापित किया। उन्होंने प्रसव उपरांत नवजात शिशु की देखभाल, पोषण, स्वच्छता एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रसूता को अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी समय से दी जानी चाहिए ताकि वे अधिकतम लाभ उठा सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि प्रसव उपरांत प्रत्येक माता एवं शिशु को न्यूनतम 48 घंटे तक अस्पताल में रोका जाना अनिवार्य किया जाए, जिससे उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने परिवार नियोजन सेवाओं तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रसारित करने पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत मिल रही विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं से अवगत कराया तथा कन्या जन्म को गर्व का विषय बताते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को अपनी कन्या शिशु की शिक्षा, पोषण एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखनी चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी की यह पहल ग्रामीण महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर विश्वास मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *