मुख्य विकास अधिकारी ने पोषण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

चन्दौली। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के अन्तर्गत पोषण प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जनपद के जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएँ व जनपद के स्टॉफ (बाल विकास विभाग) उपस्थित रहें। उक्त प्रचार वाहन द्वारा जनपद के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों, बाजारों में घूम-घूमकर पोषण जागरूकता के सम्बंध में प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिससे बच्चों, महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण स्थिति में सुधार हो सके। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त वाहन अधिक से अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से गुजारा जाय, जिससे अधिक से अधिक लोगों में स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ सके, जिससे राष्ट्रीय पोषण माह की सार्थकता सिद्ध हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *