परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव एवं प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव सहित अधिकारियों ने की लोककल्याण की कामना
ऊंचाहार (रायबरेली)। आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा का समापन एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना परिसर में भोर की बेला में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर हुआ। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने परिवार सहित उपस्थित होकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया और परियोजना क्षेत्र सहित समाज के सर्वांगीण विकास एवं लोककल्याण की कामना की।एनटीपीसी परिसर स्थित घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में छठ मइया के गीत गा रही थीं, वहीं श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से सूर्य देव की उपासना में लीन थे। परियोजना प्रशासन की ओर से पूजा स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। पूजा उपरांत श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं और सामूहिक प्रसाद वितरण किया गया। पूरे परिसर में भक्ति, उल्लास और आस्था का वातावरण बना रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
