मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांवों को विकसित कर मुख्य धारा से जोड़ना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी- चन्द्र मोहन गर्ग

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा तहसील नौगढ़ क्षेत्र के दुरस्त गांव होरीला तथा मंगरही गांव का औचक निरीक्षण कर जाना हाल तथा अधिकारियों को दिए शख्त निर्देश

 नौगढ़ । जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम होरिला गांव में पहुंच कर गांव के लोगों से मिले उनसे बाते की। बातों के दौरान ग्रामवासियों द्वारा घर,बिजली, पीने का पानी, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था की समस्या के साथ राशन की दुकान काफी दूर दूसरे गांव शाहपुर में होने  की शिकायत की। जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल खण्ड विकास अधिकारी को आवास के लिए, अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत व्यवस्था तथा जब तक हर घर नल जल योजना पूरी तरह संचालित नहीं होती तब तक हैण्ड पंपों का मरम्मत देखभाल करते हुए शुद्ध पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मोबाइल मेडिकल यूनिट तैयार कर लोगो को सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा अभी तक जितने पात्र लोगों को आवास का  लाभ नहीं मिला है उन्हें चिन्हित कराते हुए एक सप्ताह के भीतर सूची उपलब्ध कराएं ।साथ ही सरकार द्वारा संचालित सभी पात्र नागरिकों को पेंशन योजना से जोड़ने के लिए चिन्हित कर शत प्रतिशत योजना का लाभ दे। वन विभाग और खण्ड विकास अधिकारी कच्ची सड़क ठीक कराने हेतु बातचीत कर इसका निराकरण करें।

मंगरई के निरीक्षण के दौरान लोगों ने सिंचाई तथा जल जीवन मिशन द्वारा कराए गए पाइप लाइन के गड्ढों से होने वाली दिक्कत को बताया जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया। दोनों गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बताई गई उन्होंने बताया कि जल्द ही इस समस्या का निदान निकाला जाएंगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा आप सभी लोग ऐसे दुरुह गांव का भ्रमण जरूर करे जहां अभी भी मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं।मैं भी अब जितनी बार नौगढ़ क्षेत्र में आऊंगा तो मुझे भी ऐसे दो गांव  दिखाएं ताकि हम लोग कोशिश कर के उन गांवों का जीवन आसान कर मुख्य धारा से जोड़ सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *