26
Jan
चन्दौली/ खेल निदेशालय उ०प्र० के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, चन्दौली द्वारा दिनांक 26 जनवरी, 2025 को गणतन्त्र दिवस शुभ अवसर पर क्रास कण्ट्री रेस (पुरुष वर्ग 05 किमी० एवं महिला वर्ग 03 किमी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणतन्त्र दिवस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री डॉ० हर्षिका सिंह, उपजिलाधिकारी, सदर, चन्दौली द्वारा प्रातः 10:15 बजे क्रास कण्ट्री रेस (पुरूष वर्ग 05 किमी० एवं महिला वर्ग 03 किमी०) को जिलाधिकारी आवास से हरी झण्डी दिखाया गया। यह क्रास कण्ट्री रेस जिलाधिकारी आवास से प्रारम्भ होकर पुरूष वर्ग का सकलडीहा मार्ग पर भरथरा नहर तक एवं महिला वर्ग का फगुईया…
