05
Feb
जानिए, जंगल से अखाड़े तक वंदना का सफर चंदौली / जिले के नौगढ़ तहसील के वनवासी इलाके कर्माबांध गांव की बेटी वंदना चौहान ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष से कुश्ती के अखाड़े में एक नया इतिहास रच दिया है। राज्यस्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की टीम से उनका चयन हुआ है, जिससे न केवल उनके गांव बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। *गरीबों को नहीं बनने दिया कमजोरी* वंदना का परिवार साधारण आर्थिक स्थिति से आता है, लेकिन उन्होंने कभी गरीबी को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। खेतों और जंगलों के बीच…