11
Jan
बिन्द स्वाभिमान मंच ने नववर्ष मिलन समारोह में किया प्रतिभावानों को सम्मानित चन्दौली । नियामताबाद विकास खण्ड के रोहणा गांव स्थित बाबा भुनेश्वर मंदिर प्रांगण में बिन्द स्वाभिमान संघ के तत्वाधान में नव वर्ष मिलन एवं छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । संघ के संस्थापक वीरेंद्र कुमार बिन्द "डाक्टर" द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं को वैग कापी पाठन सामग्री व प्रतिष्ठित चिकित्सकों, अध्यापकों, दिव्यांग जनों, क्षेत्र के गणमान्य जनों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिरेंद्र बिन्द "डाक्टर" ने कहा कि बिंद समाज के लोग अब जाग चुके हैं और शिक्षा, राजनैतिक हिस्सेदारी के ओर…
