चन्दौली रंग महोत्सव:असमिया नाटक को मिला प्रथम नाटक का पुरस्कार 

लोक नृत्य मे मणीपुर ने मारी बाजी

NTPC

 चन्दौली । अस्मिता नाट्य संस्थान व स्व०रंजन मेमोरियल सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे 27वे रंग महोत्सव के तीसरे दिन देर रात्रि मे पुरस्कार वितरण समारोह हुआ.

जिसमे निर्णायक के तौर पर शामिल  सुनील चतुर्वेदी व अनील मिश्रा नाटक के लिए और मेघा दिप दास अधिकारी नृत्य के लिये  रहे ।

जिन्होने नाटक,व नृत्य फैशन शो लोक गीत मे   प्रतिभागियो के  कला का निर्णय सुनाया 

जुनियर  डांस एकल मे अनन्या श्रीवास्तव  क्लासिकल  ग्रुप डांस मे मणीपुर की संस्था प्रथम बालीबुड स्टाईल डांस ग्रुप मे वनारस की संस्था सोनू डांस ग्रुप फैशन शो मे वनारस की रूबी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया! 

वही नाटक मे सर्वश्रेष्ठ नाटक–अग्निघाट को  व साथ मे निर्देशन, बेस्ट ऐक्टर बेस्ट कहानी बेस्ट लाईट व

श्रेष्ठ वाल कलाकार का पुरस्कार भी अग्निघाट को मीला 

सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक ड्रामा विदेशीया को मीला  इसके अलावा पांच  नृत्य निर्देशको को राष्ट्रीय नृत्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया. पांच नाट्य निर्देशको को नाट्य गुरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया

उसके बाद पांच पत्रकार को भी अस्मिता सम्मान से अलंकृत किया गया.

पुरस्कार देते समय डा०आंन्नद श्रीवास्तव ने कहा कि आज जिस

नाटक परम्परा का निर्वाह ये संस्था कर रही है वह बहुत कठिन बिषय है

संस्था के संरक्षक सदानन्द दूबे ने कहा कि हमारे शहर मे इस तरह कि विधा का समावेश हो रहा है

हम कलाकार बन्धूओं के आभारीहै

राजकुमार जायसवाल पूर्व चकिया  चेयरमैन प्रत्याशी ने कहा कि 

ऐसे आयोजन से जनपद का नाम ऊचा होता है

मौके पर गुरू दीप सिंह अध्यक्ष ऊधोग मंच वाराणसी ने कहा कि मै पहलु बार आया हू  और अभीभूत हू ऐसा अद्भभुत कार्यक्रम देख कर  आयोजक मण्डल को बधाइ मौके पर सन्तोष अग्रहरि जमील सिद्दकी डिम्पल सिह ने भी विजयी प्रतिभागियों को  बधाई दी संचालन प्रमोद अग्रहरि ने किया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *