19
Feb
अवैध कब्जा करने वाले दबंग के आगे प्रशासन मौन डीडीयू नगर। नगरपालिका परिषद क्षेत्र स्थित लाल बहादुर शास्त्री कटरे की एच सीरीज की दुकानों के पीछे व कन्या प्राथमिक विद्यालय पूर्वी बाजार से सटे हुए एक छोटे से सरकारी जमीन के हिस्से पर एक दबंग ने वर्षों से कब्जा कर रखा है। जो नाली का भूभाग है। उसने नाली को पुरी तरह ढक कर बन्द कर दिया है। जिस कारण उस नाले से पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण लोगों के घरों का पानी नही निकल पा रहा है। जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है। आरोप है…