हर घर तिरंगा अभियान अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु सीडीओ ने की बैठक

हर घर तिरंगा अभियानः प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12, तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक होगें विविध कार्यक्रम

राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव करना है उजागर – सीडीओ

भदोही । हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अन्तर्गत 08 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्सन  सताब्दी महोत्सव समारोह 14 अगस्त विभाजन विभीषिका दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर 02 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में संचालित कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु सीडीओ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई।
सीडीओ ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12 व तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। प्रथम चरण संचालित है। जिसमें बीएसए व डीआईओएस के नेतृत्व में विद्यालय की दिवारों एवं बोर्डो की तिरंगा सजावट, तिरंगा प्रदर्शनी, रंगोली, राखी, सैनिकों व पुलिस कर्मियों को आभार पत्र, तिरंगा बुनाई व धांगे की गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त के बीच में तिरंगा महोत्सव/मेला/भव्य म्यूजिकल कॉन्सर्ट, जनभागीदारी के साथ तिरंगा महोत्सव आयोजन, स्वयं सहायता समूह स्टाल, तिरंगा प्रदर्शनी, सेल्फी बूथ एवं अपलोड करना, तिरंगा रैलियां/यात्राएं, तिरंगा वितरण प्रबंधन का आयोजन किया जायेगा। तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त के मध्य सभी सरकारी भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, अमृत सरोवर पर तिरंगा लाईटिंग, झण्डारोहण किया जायेगा।
बैठक में सीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान बढ़ाओं उजागर करना है। सदस्य सचिव डीपीआरओ संजय मिश्रा ने बताया कि शासन स्तर से इस वर्ष जनपद स्तर लगभग 2.5 लाख झण्डे निर्माण सहित कुल 5 लाख से अधिक झण्डे फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए सीडीओ ने सभी विभागों को विभागवार लक्ष्य आवंटित करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्यानुसार सभी विभाग डीपीआरओ आफिस में बनाये गये झण्डा कलेक्शन बैंक में झण्डा जमा करें। तत्पश्चात् वितरण हेतु ले जाये।
झण्डों की अतिरिक्त आवश्यकता की आपूर्ति शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन द्वारा झण्डों का उत्पादन करके की जायेेगी।  02 से 15 अगस्त तक झण्डा गीत राष्ट्रीय गीतों के साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचनाओं का प्रसारण होता रहेगा। शहीद स्मारकों पर राष्ट्र धुन के साथ पुलिस तथा पीएसी बैण्ड का वादन किया जायेगा। 13 से 15 अगस्त तक समस्त सरकारी भवनों पर तिरंगा लाईटिंग करायी जाये। सभी नगरीय निकाय एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी तथा साईनेज बोर्ड भी लगाये जायेगें। डीआईओएस व बीएसए के नेतृत्व में समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
  13 से 15 अगस्त तक निजी आवासो एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उताकर सुरक्षित रखा जायेगा। हर घर पर झण्डा विधित ढ़ग से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध है। 
 कार्यक्रम संयोजक जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला/पेटिंग, सुलेख एवं निबन्ध, भाषण एवं वाद विवाद, प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सभी स्कूलों व संस्थाओं में आजादी के नायको के चित्र देश भक्ति नारे, लिखी प्रट्टीकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्याे/अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा के समय काकोरी टेªन एक्शन/घटनाओं पर विधिवत प्रकाश डालते हुए छात्र/छात्राओं को पढ़कर सुनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त समस्त शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरो, अमृत वाटिकाओं पर उपस्थित सम्मानित नागरिकों को काकोरी ट्रेन एक्शन को वृतांत को पढ़कर सुनाया जायेगा। 
बैठक में उपायुक्त एनआरएलएम राजा राम, पीडीडीआरडीए आदित्य कुमार, उप निदेशक कृषि डॉ0 अश्वनी सिंह,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी, डीआईओएस अंशुमान, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, जीएमडीआईसी आशुतोष सहाय पाठक, डीपीओ शतुघ्न कन्नौजिया, पयर्टन अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *