भदोही । मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत भगवानपुर चौथार एवं ग्राम पंचायत सागर रायपुर विकास खंड डीग में निर्धारित फार्मर रजिस्ट्री कैंप का औचक निरीक्षण खंड विकास अधिकारी डीग के साथ किया I पंचायत भवन भगवानपुर चौथार पर कैंप का आयोजन होना पाया गया किंतु मौके पर लेखपाल बसंत लाल अनुपस्थित पाए गए I लेखपाल के अनुपस्थित होने के कारण वेरीफिकेशन के कार्य में कठिनाई पाई गई I इस केंद्र पर मात्र 2 लोगों का फॉर्मर रजिस्ट्री होना पाया गया । ग्राम पंचायत सागर रायपुर में पंचायत भवन परिसर के अंदर स्थापित ज्ञानयालय में कैंप का आयोजन होना पाया गया I मौके पर लेखपाल पंचायत सहायक कोटेदार पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे I पंचायत सहायक द्वारा अवगत कराया गया कि आज कुल 11 लोगों का फॉर्मर रजिस्ट्री बनाया गया है I मौके पर उपस्थित लेखपाल हंसराज यादव द्वारा अवगत कराया गया कि पोर्टल पर 2019 के बाद के varasat का नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा है जिसके कारण अत्यंत कठिनाई हो रही है I साइट पर पुरानी खतौनी ही फीड होने के कारण यह कठिनाई आ रही है I उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया जाता है कि वह इस संबंध में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें I खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह सघन समीक्षा करते हुए जिन स्थलों पर कैंप आयोजित किए गए हैं वहां आधिक से अधिक फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जाना सुनिश्चित कराएं I उक्त के अतिरिक्त फैमिली आईडी एवं जीरो पॉवर्टी के प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए खंड विकास अधिकारी को इन कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया I

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
