बॉक्सिंग हाल, कुश्ती हाल, बहुद्देशीय हाल का हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भदोही। प्रातः काल में मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ल द्वारा जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, मॅसीलाटपुर, भदोही का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप क्रीड़ाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य जैसे-बाक्सिंग हाल एवं कुश्ती हाल के गुणवत्ता व कार्य की प्रगति को दिखाया गया। साथ ही बहुउद्देशीय क्रीड़ाहाल में स्थापित हो रहे जिम्नेजियम के मशीनों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द जिम का संचालन विभागीय नियमानुसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने स्टेडियम का निरीक्षण करते समय स्टेडियम के प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों के साथ खेल के बारे में भी बारिकियों से जानकारी देते हुए खिलाड़ियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से अपने खेल में राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए अपने जनपद एवं प्रदेश का नाम रौशन करें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।