भदोही। मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत अमिलहरा विकासखण्ड अभोली का आकस्मिक निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी,अभोली अनिल राय के साथ किया गया। पंचायत सचिवालय अमिलहरा पर पंचायत सचिव विनोद कुमार कौशल, पंचायत सहायक विनीता मौर्या उपस्थित रहीं। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिवालय पर अपेक्षित साफ-सफाई नहीं पायी गयी। मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव व पंचायत सहायक को निर्देशित किया गया कि वे पंचायत सचिवालय पर नियमित साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित करायें ।
मौके पर मनरेगा योजनान्तर्गत पत्रावलियों का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि 10 मास्टररोल पर ग्राम रोजगार सेवक के हस्ताक्षर नहीं है, पत्रावली भी अपूर्ण पायी गयी । मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत अमिलहरा में 4725 मानव दिवस का सृजन किया गया है परन्तु अभी तक किसी भी परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है। तालाब पर वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण करने पर पाया गया कि पौध लगे हुए हैं। सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया कि पत्रावलियों में नियमानुसार अभिलेख संरक्षित करते हुए पूर्ण करें, मास्टररोल पर हस्ताक्षर अवश्य करें तथा लक्ष्य के अनुसार मानव दिवस की पूर्ति सुनिश्चित करायें । भविष्य में यदि इस प्रकार की पुनरावृत्ति होना पाया जायेगा तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी, अभोली को निर्देशित किया गया कि वे निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को अपने निर्देशन में तत्काल ठीक कराया जाना सुनिश्चित करायें । तालाब पर रोपित किये गये पौध के देख-रेख हेतु उचित व्यवस्था करें ताकि रोपित पौध जीवित रह सके ।
आवास प्लस सर्वे 2024 कार्य के निरीक्षण में पाया गया कि 328 लाभार्थियों का डाटा उपलब्ध था, जिसके सापेक्ष 253 का डाटा चेकर के वेरिफिकेशन हेतु उपलब्ध हुआ । उपलब्ध डाटा के सापेक्ष 245 डाटा के वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को किसी भी प्रकार का सुविधा शुक्ल न देने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अमिलहरा की निवासी श्रीमती सरिता बिन्द पत्नी राम बहादुर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थिनी के पास राशनकार्ड नही है। मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव व पंचायत सहायक को निर्देशित किया गया कि वे श्रीमती सरिता बिन्द का आवेदन आनलाइन करते हुए राशनकार्ड बनवाना सुनिश्चित करायें तथा सर्वे कर जिस परिवार का राशन कार्ड नहीं बना है, उस परिवार का फैमिली आई.डी. बनाया जाना सुनिश्चित करें ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
