रांची, ।:सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के विधि विभाग द्वारा आज “अनुशासनात्मक जांच: सिद्धांत, प्रक्रिया और न्यायिक दृष्टांत विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने भौतिक रूप से एवं वर्चुअली भाग लिया।
इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के प्रख्यात अधिवक्ता श्री अमित कुमार दास ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अनुशासनात्मक जांच की विधिक प्रक्रिया, उससे जुड़ी प्रमुख न्यायिक व्याख्याएं और व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। साथ ही, सीसीएल के महाप्रबंधक (एचआर/आईआर) श्री नवनीत कुमार ने भी विषय पर गहन सत्र का संचालन किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एचआरडी), महाप्रबंधक (ईई), महाप्रबंधक (विधि), महाप्रबंधक (मैनपावर) सहित वे कर्मी उपस्थित रहे जो वर्तमान में जांच अधिकारी या प्रबंधन प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों से अन्य कार्यपालकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 50 कार्यपालकों ने भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी और ज्ञानवर्धक बताया। सभी प्रतिभागियों ने अनुशासनात्मक जांच प्रक्रिया की स्पष्टता और व्यावहारिकता को समझने में इस प्रशिक्षण को अत्यंत सहायक बताया। सीसीएल द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कंपनी के प्रशासनिक प्रणाली को सुदृढ़ करने और अधिकारियों को सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
