रांची, । सीसीएल द्वारा दिनांक 16 जून से 30 जून 2025 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के सफल समापन पर एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीसीएल के विभिन्न कार्यस्थलों पर निष्ठा और लगन से कार्य कर रहे 208 सफाईमित्रों को स्वच्छता किट वितरित की गई। इस किट में एप्रन, हैंड टॉवल, सैनिटाइज़र, दस्ताने, साबुन और मास्क शामिल थे।
अवसर विशेष पर सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्रा, एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्रशेखर तिवारी उपस्थित होकर अपने करकमलों से सफाईमित्रों को स्वच्छता किट प्रदान की। इस अवसर पर सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने उपस्थित सफाईमित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, “स्वच्छता की असली रीढ़ हमारे सफाईमित्र हैं, हर दिन मेहनत करते हैं और हमारे कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाए रखते हैं। उन्होंने सफाईमित्रों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पखवाड़ा सिर्फ एक प्रतीकात्मक अभियान नहीं, बल्कि एक सतत जागरूकता का माध्यम है जिससे हम स्वच्छता के प्रति अपने दृष्टिकोण को मजबूत कर सकते हैं।”
निदेशक (कार्मिक) एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) ने भी सफाईमित्रों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे इसी भावना के साथ आगे भी स्वच्छता मिशन में योगदान देते रहें। सीसीएल परिवार की ओर से यह प्रयास न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम है, बल्कि सफाईमित्रों के योगदान को सम्मानित करने की एक विनम्र कोशिश भी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
