सीसीएल ने सेवानिवृत्त कर्मियों को दी भावभीनी विदाई

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्यालय में आज एक भव्य “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले 168 कर्मियों में से मुख्यालय में कार्यरत 13 कर्मियों को विदाई दी गई।

  सुरक्षा विभाग से  रवि प्रताप शरण, महाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी); उत्खनन विभाग से  अशोक कुमार, महाप्रबंधक (उत्खनन); निदेशक (कार्मिक) के सचिवालय से  शैलेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक (सुरक्षा); समाधान सेल से  अनिल कुमार मल्लिक, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक); प्रशासन विभाग से  सुजीत कुमार गोस्वामी, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक);प्रणाली विभाग से  संजय कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन); चिकित्सा विभाग से  नायक, लेखपाल ए-1; गांधी नगर अस्पताल से श्रीमती झुमुर चटर्जी, मेट्रोन ए-1; कार्मिक एवं औ. सं. विभाग से श्रीमती अमिता सिन्हा (लिपिक ग्रेड-1; सिविल विभाग से  मोहन सिंह,  वरीय मुख्य चैनमेन; तोपा ड्रिलिंग कैंप से  खली प्रधान, रिगमैन-डी;  लपंगा ड्रिलिंग कैंप से  मोतीलाल साव, रिगमैन एवं सुरक्षा विभाग से श्रीमती सरस्वती देवी, मुख्य सुरक्षा प्रहरी। 

समारोह में सीएमडी  निलेन्दु कुमार सिंह, निदेशक (कार्मिक)  हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ  पंकज कुमार, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारीगण, कर्मचारीगण और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवारजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव और योगदान पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई। इस फिल्म में कर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया और इसके निरंतर विकास की कामना की। मुख्य अतिथि सीएमडी  निलेन्दु कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “आप सभी ने अपनी मेहनत और निष्ठा से कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। सेवानिवृत्ति जीवन की नई शुरुआत है। इस समय को परिवार के साथ बिताएँ, स्वास्थ्य का ख्याल रखें और समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएँ।” निदेशक (कार्मिक)  हर्ष नाथ मिश्र एवं सीवीओ ने भी सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सराहते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) श्रीमती रेखा पांडेय ने किया। कार्यक्रम की सफलता में कल्याण विभाग और अन्य विभागों का विशेष योगदान रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *