सम्मान, स्मृतियाँ और शुभकामनाओं के साथ सीसीएल ने सेवानिवृत्त कर्मियों को दी विदाई

राँची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय, राँची में आज एक भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिसंबर, 2025 में मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले 11 कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इसके साथ ही, सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों को भी उनके-अपने क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से ससम्मान विदा किया गया। इस प्रकार, सीसीएल मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों से कुल 118 कर्मियों को गरिमापूर्ण विदाई दी गई। समारोह के दौरान सीसीएल मुख्यालय में एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने सेवाकाल के अनुभव, भावनाएँ एवं स्मृतियाँ साझा कीं।

NTPC

मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के नाम इस प्रकार हैं- डॉ. अंजुला निशि मिंज, सीएमएस (सीसीएल), मेडिकल विभाग;  राजीव रंजन सिंह, महाप्रबंधक (सिविल), सिविल विभाग;  रुपेश प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (ई एंड एम), ई एंड एम विभाग;  शंभु शरण शाह, महाप्रबंधक (एमएम), एमएम विभाग; डॉ. राज किशोर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जीएनएच विभाग;  नवनीत झा, चीफ मैनेजर (माइनिंग), माइनिंग विभाग;  विजय नारायण राम, चीफ मैनेजर (माइनिंग), माइनिंग विभाग; श्रीमती पनामा कुजुर, (नर्स), जीएनएच विभाग;  पैट्रिक बिलुंग, ओएस-ए-1, राजस्व विभाग; श्रीमती सीमा सहाय, ओएस-ए-1, पेंशन सेल विभाग एवं श्री दशरथ उरांव, फोरमैन आई/सी (इलेक्ट्रोनिक), वेलफेयर एंड सर्विसेस (ई एंड एम) विभाग। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में हर्ष नाथ मिश्र ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके जीवन की अगली पारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सीसीएल परिवार के लिए अत्यंत गर्व और संतोष का विषय है कि आप सभी ने पूर्ण निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने सेवाकाल को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। संगठन के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत भी आप अपने बहुमूल्य अनुभव और ज्ञान का उपयोग समाज के उत्थान एवं जनकल्याण के कार्यों में करें तथा जीवन के आगामी चरण में धन एवं संसाधनों का विवेकपूर्ण और जिम्मेदार प्रबंधन करते हुए एक सकारात्मक एवं संतुलित जीवन व्यतीत करें।

समारोह में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारीगण, कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *