04
Jan
सिंगरौली । बीकेकेएमएस (बी.एम.एस.) संगठन ककरी के सचिव ने नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत के नेत्र विज्ञान विभाग में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर एन.सी.एल. निदेशक (मा.सं.) का ध्यान आकृष्ट कराया है। संगठन का आरोप है कि मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु आने वाले रोगियों को लेंस की अनुपलब्धता या कथित निम्न गुणवत्ता का हवाला देकर निजी दलालों से महंगे लेंस खरीदने के लिए प्रेरित किया जाता है। आरोपों के अनुसार, कुछ चिकित्सकों सहित कुछ तकनीशियन एवं अप्रेंटिस इस प्रक्रिया में संलिप्त हैं तथा वैध खरीद प्रक्रिया को जानबूझकर विलंबित किया जाता है। प्रति ऑपरेशन लगभग 20 प्रतिशत तक कमीशन तय होने…
