13
Jan
सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना में गत सोमवार को छ: दिवसीय अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जा रही है जिसमें एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का पहला मैच दूधीचुआ एवं अमलोरी के बीच खेला गया जिसमें दूधीचुआ टीम ने अमलोरी को हराया। वहीं दूसरे मैच में निगाही और ककरी टीम का आमना सामना हुआ जिसमें निगाही ने जीत दर्ज़ की। इसके साथ ही ब्लॉक-बी और खड़िया के बीच मुक़ाबले में ब्लॉक बी टीम…
