जनपद में लबालब अमृत सरोवरों से जल संरक्षण की दिशा में हुयी उल्लेखनीय प्रगति*
*अमृत सरोवरों ने न केवल जल संकट की समस्या को दूर किया बल्कि ग्रामीणों को कृषि,मछली पालन और आजीविका के नए अवसर भी प्रदान किए*
*जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर के साथ ही पर्यावरणीय जागरूकता एवं ग्राम सौंदर्यीकरण का भी अमृत सरोवर बने सशक्त माध्यम*
भदोही/ जनपद भदोही में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जल संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। इस योजना का उद्देश्य ग्राम स्तर पर जल संचयन के स्थायी ढांचे विकसित करना, रोजगार सृजन करना तथा ग्रामवासियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा जल संरक्षण की दिशा में “कैच द रैन” एवं वाटर हार्वेस्टिंग हेतु किए गए प्रभावी क्रियान्वयन का यह सकारात्मक परिणाम है कि जनपद के अधिकांश तालाब पानी से लबालब भरे हुए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने बताया कि जनपद भदोही में अब तक कुल 170 अमृत सरोवरों का निर्माण/पुनरुद्धार किया जा चुका है, जिनमें से अधिकांश सरोवर इस मानसून में लबालब जल से भर गए हैं। जबकि 07 सरोवरों पर कार्य प्रगति पर है। ये सरोवर ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर को सुधारने, सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने तथा सामुदायिक स्थलों के रूप में कार्य कर रहे हैं।
उपायुक्त मनरेगा राजाराम ने कहा कि इन सरोवरों का निर्माण मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग योजना जैसे स्रोतों से किया गया है। कार्यों में स्थानीय श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रोजगार सृजन को भी प्राथमिकता दी गई है।
जनपद में कुछ उल्लेखनीय अमृत सरोवर स्थलों निम्न है। विकास खण्ड अभोली ग्राम पंचायत मसुधी, बौरीबोझ, परउपुर, सदौपुर ,विकास खण्ड डीघ- ग्राम पंचायत ओझापुर, सागरायपुर, इनारगांव, तुलसीपट्टी व अरता,विकास खण्ड औराई ग्राम पंचायत उमरहां, डभका, मवैयाहरदोपट्टी,विकास खण्ड ज्ञानपुर- बैदाखास, जगापुर,विकास खण्ड भदोही ग्राम पंचायत रमईपुर, बहुतराखुर्द तथा बढ़ौना, विकास खण्ड सुरियावां कस्तुरीपुर, बढियानी, कैड़ा इन सरोवरों के चारों ओर पाथवे, बैठक व्यवस्था, झंडा स्तंभ, और हरित पट्टी का भी निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा स्वयं इस योजना की निगरानी की जा रही है एवं संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। आगामी माह में शेष सरोवरों का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अमृत सरोवर योजना जनपद भदोही में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के माध्यम से भूजल स्तर में सुधार, हरित क्षेत्र में वृद्धि और स्थानीय जैवविविधता के संरक्षण में सहयोग मिल रहा है। यह पहल न केवल जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि पर्यावरणीय जागरूकता एवं ग्राम सौंदर्यीकरण का भी सशक्त माध्यम बन रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।