अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के इमिलिया चट्टी चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला जो वर्तमान में अपने पति के साथ डिबोर मुम्बई में रहती है ने इमलिया चट्टी क्षेत्र के खुटहा निवासी इम्तियाज के विरुद्ध मोबाइल पर अश्लील मैसेज, फोटो भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए तहरीर में महिला ने आरोप लगाया है की मै अपने पति के साथ डिबोर मुम्बई में रहती हूं।
कुछ दिनों पूर्व हमने सामूहिक विवाह के लिए आवेदन किया था उसी आवेदन से मेरा मोबाइल नंबर लेकर इम्तियाज मेरे वाट शाप पर अश्लील मैसेज व फोटो भेजता है जिससे मेरे पति मेरे पर शंका करने लगें है जिसके कारण मैं मानसिक तनाव में आ गई हूं। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी ji तलाश शुरु कर दी है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी अभिषेक सिंह ने बताया की आनलाइन मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की जांच की जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
