अहरौरा मेन कैनाल समिति की बाध पर हुई बैठक में लिया गया निर्णय
अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा डोंगिया मेन कैनाल समिति व भारतीय किसान यूनियन की संयुक्त बैठक शुक्रवार को अहरौरा बांध पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया की गड़ई प्रणाली की नहरों का संचालन चार फरवरी से किया जाएगा । भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अहरौरा गड़ई मेन कैनाल समिति के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि अहरौरा बांध से निकली नहरों का संचालन तीस जनवरी तक किया गया था।आगे जब भी जरूरत पड़ेगी डोंगिया बांध से पानी मेन कैनाल को दिया जाएगा।

सिद्धनाथ सिंह ने बताया की डोंगिया बांध का जलस्तर शुक्रवार को 543 फीट पर है ।और अहरौरा बांध का जलस्तर 335 फीट पर है ।किसानों की आवश्यकता को देखते हुए 4 फरवरी से गड़ई प्रणाली का संचालन किया जाएगा । नहरो के संचालन के समय सिंचाई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी नहरों की देखरेख करते रहेंगे । बैठक के अंत में प्रयागराज के महाकुंभ में भगदड़ से घायल व मृतक परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। किसान पंचायत मे प्रहलाद सिंह ,अनिल सिंह, कंचन सिंह फौजी, स्वामी दयाल सिंह ,चौधरी रमेश सिंह ,विश्वनाथ सिंह , मुकुट धारी सिंह, परशुराम मौर्य , सुरेश पटेल, अवनीश सिंह, विष्णु यादव, नाहर सिंह, सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।