खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उमड़ रहे है खरीददार..

*अर्बन हॉट प्रांगण, चौकाघाट में 29 दिसम्बर तक रहेगा खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी*

वाराणसी। उ०प्र०खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2025 का आयोजन अर्बन हॉट प्रांगण, चौकाघाट में 20 से 29 दिसम्बर तक दस दिवसीय तक किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी यू०पी० सिंह ने बताया कि “खादी के साथ जुड़ी है हमारी आजादी, असली स्वदेशी कपड़ा है खार्दी, खादी बेरोजगारी हटाती है। उन्होंने कहा कि  कपास, रेशम, ऊन के हाथ कते सूत से भारत के हथकरघे पर बुना गया कोई भी वस्त्र खादी है, यह सर्वस्वीकृत सत्य है। खादी वस्त्र शरीर को गर्मी में ठण्डे और सर्दी में गरम रखते है, जिससे मौसम के असर से बहुत हद तक राहत मिलती है, एक समय था जब खादी को साधारण माना जाता था, लेकिन आधुनिक समय में फैशन के साथ खादी की मांग दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है, खादी को आज हर उम्र के व्यक्ति पसंद कर रहे है, चाहे कालेज के विद्यार्थी या आफिस जाने वाली महिला, पुरुष। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में बुधवार तक कुल बिकी रू 91.00 लाख रही, जो खादी एवं ग्रामोद्योग परिवार के लिये उत्साहवर्धक है। खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन इसलिये किया जा रहा है, कि सामान्य लोग स्वरोजगार से प्रेरित होकर स्वदेशी उत्पादों को बनाये व अन्य लोगो को भी रोजगार दे सके, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत मिल सके। प्रदर्शनी में जनपद वाराणसी के साथ-साथ अन्य प्रदेशों जैसे उत्तराखण्ड विभिन्न जनपद जैसे-प्रतापगढ़, मीरजापुर, कुशीनगर, प्रयागराज आदि जनपदो की पंजीकृत इकाईयो द्वारा अपने उत्पाद की प्रचार-प्रसार एवं बिक्री हेतु 125 स्टॉल लगाये गये है। जिसमें खादी के 22 स्टॉल, एवं ग्रामोद्योग के 103 स्टॉल लगाये गये है। प्रदर्शनीं में प्रतिदिन सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम मॉ मुण्डेश्वरी म्यूजिक द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से खरीदारी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का परिवार के साथ आनंद उठाये जाने की अपील की हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *