नौगढ़। ( ओमकार नाथ ) नौगढ़ दक्षिणी बीट कंपार्टमेंट नंबर 16 में अवैध रूप से निर्माणाधीन पक्के मकान को वन विभाग ने जेसीबी मशीन से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है जिसे देख कर आरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा दखल करने वाले अतिक्रमणकारियों में दहशत व्याप्त हो गया है। प्रभागीय वनाधिकारी काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर दिलीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर वन दरोगा गुरूदेव सिंह यादव के नेतृत्व में नौगढ़ जयमोहनी व मझगाई वन रेंज के वनकर्मी संयुक्त रूप से बेदखली कार्रवाई में शामिल रहे।
देवखत गांव के समीप नौगढ़ दक्षिणी बीट कम्पार्टमेन्ट नंं16 मे आरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमणकारी पक्का मकान निर्माण करा रहे थे। जिसकी एक पखवाड़े पूर्व जानकारी मिलने पर वनविभाग ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था।
पर अतिक्रमणकारियों ने मकान निर्माण कार्य जारी रखा। क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देवखत गांव के समीप आरक्षित वन भूमि में किए जा रहे अवैध निर्माण को वन दरोगा गुरुदेव सिंह यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने जे सी बी मशीन से ध्वस्त कराया है। वहीं चिन्हित अतिक्रमणकारी के विरुद्ध नामजद वन अपराध का केश दर्ज कर के कार्रवाई किया गया है। टीम में वन दरोगा राजकुमार, प्रशान्त, शुभम, जागृति, साबित्री वनरक्षक राजेन्द्र सोनकर बाबूनंदन सहित नौगढ जयमोहनी व मझगाई वन रेंज के वनकर्मी शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
