बीएसएल द्वारा 14 दिसंबर से “हैप्पी स्ट्रीट” का शुभारम्भ

राउरकेला। विगत वर्ष की भांति,इस वर्ष भी बोकारो स्टील प्लांट के तत्वावधान में “हैप्पी स्ट्रीट” का आयोजन किया जा रहा है। इसका उदघाटन 14 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे किया जाएगा, जिसमें बीएसएल के वरीय अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के आयोजन हेतु बीएसएल द्वारा आवश्यक तैयारियाँ आरंभ की जा चुकी हैं।

“एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो” के थीम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बोकारो के विभिन्न विद्यालय, शिक्षण संस्थान, बोकारो महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआईएसएफ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन कपल्स, पोस्टल फिलाटेली ग्रुप, एक्ससर्विसमैन एसोसिएशन तथा अन्य सामाजिक संस्थाएँ भाग लेंगी. इसके अतिरिक्त, समस्त नगरवासी भी इस आयोजन में शामिल हो सकेंगे। हैप्पी स्ट्रीट का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों से जुड़े विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ, सक्रियऔर खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम के संचालन हेतु “हैप्पी स्ट्रीट” बोकारो मॉल मोड़ से गांधी चौक तक की दोनों लेन को सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक आने वाले कुछ रविवार को यातायात हेतु अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा. हैप्पी स्ट्रीट के अंतर्गत बोकारोवासी “एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो” के संदेश को आत्मसात करते हुए विभिन्न मनोरंजक एवं स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों का आनंद उठा सकेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *