बीएसए सचिन कुमार ने दो स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

अनुपस्थित शिक्षक को नोटिस, वेतन रोकने का आदेश

NTPC

चंदौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सचिन कुमार ने 27 जनवरी 2026 को जनपद चंदौली के विकास खंड बरहनी स्थित दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इनमें प्राथमिक विद्यालय नौबतपुर और कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदपुर शामिल हैं। उन्होंने शासन की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की और शैक्षिक गुणवत्ता को परखा।

निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदपुर में अध्यापक आशीष कुमार मिश्रा अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से उनकी निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

बीएसए सचिन कुमार ने दोनों विद्यालयों में छात्रों से संवाद कर शिक्षा के स्तर के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। प्राथमिक विद्यालय नौबतपुर में बच्चों के साथ दोपहर के भोजन (एमडीएम) की गुणवत्ता की जांच की गई, जो मीनू और मानक के अनुसार संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के समय विद्या कुमारी और मंजू यादव दोनों विद्यालयों में निपुण आकलन कर रही थीं। कक्षा 2 और 5 के बच्चों से बातचीत की गई और उनसे प्रश्न पूछे गए, जिनके उत्तर बच्चों द्वारा संतोषजनक दिए गए। बीएसए ने दोनों विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण एमडीएम संचालन, परिसर, शौचालय और कक्षा-कक्ष की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *