बीएसए ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना

पीडीडीयू/ चंदौली। ग्रीष्म अवकाश के बाद 1 जुलाई दिन मंगलवार को प्रथम दिन विद्यालय खुलने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सचिन कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा बच्चों को स्कूल भेजने की जागरूकता हेतु नगर क्षेत्र में रैली निकालकर शुभारंभ किया गया।  रैली नगर पालिका कार्यालय से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार द्वारा फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।इस दौरान जागरूकता रैली रेलवे स्टेशन परिसर से पुनः कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र पर संपन्न हुई। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली और खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र द्वारा छात्रों और शिक्षकों के साथ-साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया और अभिभावकों से मिलकर उन्हें प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता के बारे में बताया गया कि पहले से विद्यालयों में पढ़ाई को लेकर उचित समुचित व्यवस्था की गई है। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने कहा

पहले से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था देश के लिए एक मॉडल बन चुकी है।बल्कि भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने की ठोस योजना हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों का प्रवेश विद्यालयों में करायें तथा उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं शिक्षकों को उत्साहित किया गया कि अभिभावकों से निरंतर संवाद करके छात्रों की नियमित उपस्थिति सुरक्षित करें और नामांकन बढ़ाएं।रैली क का समापन बच्चों को जलपान कराकर किया गया।इस रैली में एख़लाख अहमद,निरुद्दीन,नसरुद्दीन अहमद,कमरजहां,रीना,शगुफ्ता नसीम,धर्मेंद्र प्रेमी,सुनील कुमार आदि ने उपस्थित होकर रैली को सफल बनाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *