आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम
अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित पूर्वी पटिहटा गेट के सामने बुधवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को पीछे से कुचल दिया जिससे साइकिल सवार की सांस टूट गया घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर शव रख कर जाम लगा दिया मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद लगभग दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी अभिषेक सिंह ने बताया की क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी 29 वर्षीय रामधीन पुत्र छैबर घर से साइकिल से सोनवरसा स्थित एक राइस मिल में मजदूरी करने जा रहा था की अहरौरा जमुई रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे रामधीन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पास में स्थित मृतक के गांव से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ट्रक को हिरासत में लेने ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ही मुवावजा देने की मांग को लेकर रोड पर शव रख कर जाम लगा दिया सूचना पाकर मौके पर पहुचे एस डी एम चुनार राजेश वर्मा प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अजय सेठ सहित अन्य लोगों ने जाम करने वालो को समझा बुझाकर और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया।
वही चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया की ट्रक एव चालक दोनों को कब्जे में ले लिया गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
