वाराणसी। आज दिनांक 30.10.2025 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस(01अक्टूबर 2025)के उपलक्ष्य पर श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र वाराणसी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं एवम् स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रशास्ति पत्र मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम देकर प्रमुख अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार एवं रक्तकेन्द्र प्रभारी डॉ अभिषेक राय द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में संस्था डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ, डी एस रिसर्च, एच डी एफ सी बैंक एवं रक्तदाताओं में महक दरक,आंशिक टंडन,स्मिता ,मनविंदर सिंह, रतनदीप शास्त्री मयंक सोनी जी रहे। सम्मान समारोह में डॉ एस पी सिंह डॉ मुकुंद जी श्रीवास्तव डॉ सतेन्द्र राय डॉ संजीव एवं समस्त रक्तकेन्द्र की टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।

