चन्दौली। विकास खंड चकिया में बीएलबीसी की द्वितीय तिमाही बैठक का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक के तत्वावधान में किया गया। जिसमें उद्यान विभाग, उद्योग केंद्र, आजीविका मिशन के प्रतिनिधि, बैंक जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधकगण ने प्रतिभागिता प्रदान की। बैठक में समस्त शासकीय योजना की समीक्षा की गई और लक्ष्य प्राप्ति हेतु उचित निर्देश दिए गए। पीएम सूर्यघर योजना, सीएम युवा उद्यमी योजना, सीसी लिंकेज खातों में प्रगति लाने हेतु बैंकों को कहा गया। लंबित प्रकरण को जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर उसे कार्यवान्वित करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
