भाजपा का काम वोट चोरी, घोटाले और जाति धर्म के नाम पर लड़ाना है – अजय राय 

भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है इसका जवाब आगामी बिहार चुनाव में जनता देने जा रही है

चन्दौली । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय को सैयदराजा शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में जाते समय शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के आर्य समाज मंदिर पर जोरदार नारों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।  इस दौरान अल्प ठहराव पर पूर्व मंत्री अजय राय ने मीडिया से कहा कि भाजपा की सरकार की कलई खुल चुकी है निरंतर कई घोटाले के बाद वोट चोरी का खुलासा हो चुका है । इससे जनता अपने को काफी छला व अपमानित महसूस कर रही है। भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है इसका जवाब आगामी बिहार के चुनाव में जनता देने जा रही है। अपनी हार के अंदेशा को देख भाजपा जाति धर्म व अन्य मुद्दों की गंदी राजनीति कर रही है लेकिन अब जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है। उनके साथ प्रभारी गण व समन्यवक गण ओम प्रकाश ओझा कमलेश ओझा जितेंद्र पासवान राजीव त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

स्वागत करने वाले प्रमुख जनों में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, अन्तिस पटेल, असद इकबाल ,विजय गुप्ता, राकेश सिंह, संगीता सिंह, सतपाल सिंह, राजकुमार अरोड़ा, शमीम सादात, इसरार कुरैशी, उषा यादव, ध्रुव सिंह, ट्रीजा इलियट, मुन्नी पटेल, संजय जायसवाल, कन्हैया मोदनवाल, मृत्युंजय शर्मा दिलीप पाल, इम्तियाज अहमद, साबिर राईन, तारीक अब्बास अनवर सादात निसार शाह फैयाज अहमद, शहाबुद्दीन अरशान, अजीज अनुज गुप्ता, पूजा गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, मोहम्मद इमरान, मनोज यादव, रमेश पांडेय इकबाल अहमद, पी कुजुर, मुकीम खान किशोरी लाल शर्मा, अशोक गुप्ता, कल्लू चौरसिया, सुधीर रावत, सरदार दीपू सिंह लखीचंद गुप्ता आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *