अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्र के गोकुलधाम लॉन पट्टी खुर्द में रविवार को शाम पांच बजे भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने एक गोष्ठी कर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस मनाया। कार्यक्रम में जिले आए जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कालखंड का विस्तृत तौर पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया ।
रविन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि आजादी के पूर्व देश के विभाजन में बंगाल एवं जम्मू कश्मीर का भी विभाजन पाकिस्तान के साथ होना तय था। जिसको देखते हुए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक हिंदू संगठन बनाकर बंगाल एवम् जम्मू कश्मीर को भारत से विभाजन होने से रोका।
आजादी के बाद कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे श्याम प्रसाद मुखर्जी कांग्रेस की नीतियों से नाखुश होकर 21 अक्टूबर 1951 को जनसंघ की स्थापना कर कश्मीर में दो निशान,दो प्रधान, दो संविधान को हटाने हेतु मुखर हो कर विरोध किया। जिसके कारण उन्हें अपना प्राण कश्मीर में गवाना पड़ा।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार तिवारी, विनोद पटेल.शिवपूजन चौहान, नवीन पटेल, प्रेम केशरी, जगत सिंह,राज कुमारी, श्वेता सिंह,कृष्णावती,चंद्रकला. योगेश पटेल, उमाशंकर प्रजापति, नवीन पटेल. संतोष.विजेंद्र बहादुर सिंह, रामशरन सिंह, डॉक्टर जयशंकर,गिरधारी विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।