वाराणसी । अविभाजित वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष, चन्दौली लोकसभा की पूर्व सांसद समाजसेवी श्रीमती चंद्रा त्रिपाठी के जन्मदिवस पर आज पंडित कमलापति फाउंडेशन कार्यालय इंगलिसियालाइन कार्यालय में उनकी जयंती मनाई गई । वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे पंडित विजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वर्गीय चंद्रा त्रिपाठी को एक अग्रणी पंक्ति का जन नेता, सच्चा जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं के लिए बढ़ चढ़कर लड़ाई लड़ने वाली एकबहादुर नेत्री बताते हुए कहा कि वो सिर्फ राजनीति की ही दुनिया में नहीं ,बल्कि समाज सेवा और सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हर क्षेत्र में चाहे वह सांस्कृतिक क्षेत्र हो, खेल की दुनिया हो सब में समान रूप से भाग लेती थी और उसको सहयोग करती थीं। वाराणसी में ऐसी लोकप्रिय नेत्री के रिक्त स्थान की पूर्ति आज तक कोई नहीं कर सका है । गोष्ठी में विचार व्यक्त करने वालों में सर्वश्री एडवोकेट राधेलाल श्रीवास्तव , आनन्द सिंह , वैजनाथ सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, विजय कृष्ण राय अनु, पंकज मिश्रा, कमलाकांत पांडे, युवराज पांडे, सुभाष राम मोहम्मद अरशद, पिंटू शेख, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
